#Hisar #ManglisurtiaVillage #Firing
Hisar के mangli surtia village में Hero Honda की Agency के बाहर Hookah पी रहे दो युवकों पर बाइक सवार तीन युवकों ने गोलियां बरसा दीं। मंगली गांव के ही राहुल के हाथ और पैर में गोली लगी है। जबकि पवन के सीने में गोली लगी है। लहूलुहान हालत में दोनों को शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है।